गरियाबंद:पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाबालिक को शादी का झांसा देकर चेन्नई ले जाने की तैयारी में था. पुलिस ने उसे रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया. छूरा थाना इलाके की एक नाबालिग 6 जनवरी से गायब थी. दो दिन बाद परिजनों ने नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत की थी.
नाबालिक लड़की से जुड़ा मामला होने के कारण थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने नाबालिग की पतासाजी के लिए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. छूरा पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी शुरू की. इस बीच पुलिस को मुखबीर से नाबालिक के दुर्ग और राजनंदगांव जिले में होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने उसे राजनांदगांव बस स्टैंड से बरामद कर लिया. साथ ही उसे भगाकर राजनांदगांव लाने वाले आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया है.