गरियाबंद :प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 23 नवम्बर यानी सोमवार को गरियाबंद दौरे पर रहेंगे. गृहमंत्री ताम्रध्वज सोमवार को सुबह 10 बजे रायपुर से प्रस्थान कर 11.30 बजे गरियाबंद सर्किट हाउस पहुंचेंगे. इस दौरान वे लोगों से बातचीत भी करेंगे.
मंत्री ताम्रध्वज साहू का गरियाबंद दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल - gariyaband news
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को गरियाबंद दौरे पर रहेंगे. जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
मंत्री ताम्रध्वज साहू
मंत्री ताम्रध्वज सुबह 11.30 से 12.00 तक आमजन से भेंट करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 12 से 2 बजे तक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समस्त विभागों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे. दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है. इसके बाद 3 बजे वे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. मंत्री ताम्रध्वज साहू गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री हैं. वे हर महीने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए गरियाबंद पहुंचते हैं.