गरियाबंदःछत्तीसगढ़ के धर्मस्वमंत्री ताम्रध्वज साहू राजिम पहुंचकर माघी पुन्नी मेले की तैयारियों का जायजा लिया. शनिवार से प्रारंभ होने जा रहे इस मेले की अंतिम तैयारियां पूरी कर ली गई है. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत शनिवार की शाम 7 बजे माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ करेंगे.
विधानसभा अध्यक्ष करेंगे मेले का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ के प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध राजिम में माघी पुन्नी मेला की शुरुआत 27 फरवरी को जाएगी. यह मेला 11 मार्च यानी महाशिवरात्रि तक चलेगा. त्रिवेणी संगम स्नान के लिए 27 फरवरी माघ पूर्णिमा, 6 मार्च जानकी जयंती और 11 मार्च महाशिवरात्रि पर विशेष पर्व का आयोजन किया जाएगा. मेले का शुभारंभ 27 फरवरी की शाम 5 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे. शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे.
राजिम मेले में 1300 जवान संभालेंगे सुरक्षा की व्यवस्था
यह अतिथि भी रहेंगे मौजूद
मेले के शुभारंभ के मौके पर विशेष अतिथि के रूप में मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद चुन्नीलाल साहू, सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, चिंतामणि महाराज और कुंवर सिंह निषाद सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहेंगे.
महाशिवरात्रि तक चलेगा मेला
उल्लेखनीय है कि महानदी के तट पर स्थित राजिम प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. इसे छत्तीसगढ़ का 'प्रयाग' भी कहा जाता है. यहां के प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. प्रतिवर्ष यहां पर माघ पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. महानदी, पैरी नदी तथा सोंढुर नदी का संगम होने के कारण यह स्थान छत्तीसगढ़ का त्रिवेणी संगम कहलाता है. माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. प्रतिदिन सुबह 4 बजे से विशेषपर्व स्नान से मेला का आगाज होता है.