गरियाबंद:प्रदेश के गृह मंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू जिले के दौरे पर पहुंचे. सबसे पहले तिरंगा चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान गृह मंत्री बैलगाड़ी पर चढ़े. इसके बाद सर्किट हाउस में मंत्री कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिले उनकी मांगे और शिकायतें सुनी.
बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र के अधिक ग्रामीण समस्याएं शिकायत लेकर गरियाबंद पहुंचे थे. सरना बहाल में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग उठी. इसके अलावा मैनपुर कला गांव पहुंच मार्ग का पुलिया 3 साल पहले ध्वस्त होने के बाद से बरसात में समस्या के चलते नए पुलिया की मांग उठी. गोहरा पदर के ग्रामीणों ने मंत्री को बैंक उद्घाटन के लिए आने का न्योता दिया. मंत्री ने धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले आने का प्रयास करने की बात कही. देवभोग सीईओ की कार्यप्रणाली की भी शिकायत वहां के जनपद उपाध्यक्ष ने की और कई ग्राम पंचायतों में विकास नहीं होने की बात कहते हुए ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें गृह मंत्री के समक्ष रखी.
पढ़ें-धान खरीदी को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अधिकारियों के साथ अहम बैठक, तैयारियों पर चर्चा