छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद पहुंचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, ग्रामीणों की सुनी शिकायतें - Review meeting of Tamradhwaj Sahu

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री गरियाबंद दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग सुनी. ग्रामीणों ने गृह मंत्री से देवभोग सीईओ की कार्यप्रणाली की भी शिकायत की.

Minister Tamradhwaj Sahu reached Gariaband
बैल गाड़ी पर ताम्रध्वज साहू

By

Published : Nov 23, 2020, 2:30 PM IST

गरियाबंद:प्रदेश के गृह मंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू जिले के दौरे पर पहुंचे. सबसे पहले तिरंगा चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान गृह मंत्री बैलगाड़ी पर चढ़े. इसके बाद सर्किट हाउस में मंत्री कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिले उनकी मांगे और शिकायतें सुनी.

गरियाबंद पहुंचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू

बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र के अधिक ग्रामीण समस्याएं शिकायत लेकर गरियाबंद पहुंचे थे. सरना बहाल में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग उठी. इसके अलावा मैनपुर कला गांव पहुंच मार्ग का पुलिया 3 साल पहले ध्वस्त होने के बाद से बरसात में समस्या के चलते नए पुलिया की मांग उठी. गोहरा पदर के ग्रामीणों ने मंत्री को बैंक उद्घाटन के लिए आने का न्योता दिया. मंत्री ने धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले आने का प्रयास करने की बात कही. देवभोग सीईओ की कार्यप्रणाली की भी शिकायत वहां के जनपद उपाध्यक्ष ने की और कई ग्राम पंचायतों में विकास नहीं होने की बात कहते हुए ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें गृह मंत्री के समक्ष रखी.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

पढ़ें-धान खरीदी को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अधिकारियों के साथ अहम बैठक, तैयारियों पर चर्चा

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अभी प्राप्त शिकायतों को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को देने की बात कही. उन्होंने सभी शिकायतों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने भी मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की. उन्होंने गरियाबंद बिजली लाइन विस्तार के पोल खड़े करने के लिए मंत्री से स्वीकृति की मांग की.

ग्रामीणों की सुनी शिकायतें

गृह मंत्री के कार्यक्रम

गृह मंत्री दोपहर 2 बजे से जिला कार्यालय में समस्त विभागों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ले रहे हैं. दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद 3 बजे वे रायपुर लौट जाएंगे. मंत्री ताम्रध्वज साहू गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री हैं. वे हर महीने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए गरियाबंद पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details