छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री कवासी लखमा ने किया शहीद भोजसिंह की मूर्ति का अनावरण - शहीद भोज सिंह आईटीआई

मंत्री कवासी लखमा गरियाबंद पहुंचे. उन्होंने शहीद भोजसिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. ITI का नाम शहीद के नाम पर रखने की घोषणा की.

Minister Kawasi Lakhma unveils the statue of Shaheed Bhoj Singh In gariaband
देवभोग आईटीआई का नाम शहीद भोज सिंह के नाम पर

By

Published : Mar 22, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 5:34 PM IST

गरियाबंद:2 साल के लंबे इंतजार के बाद शहीद के पिता का प्रण उस समय पूरा हुआ जब मंत्री कवासी लखमा करिया गांव पहुंचे और शहीद भोजसिंह के स्मारक का अनावरण किया. उन्होंने देवभोग आईटीआई का नाम शहीद भोज सिंह के नाम पर रखने की घोषणा भी की. उन्होंने शहीद परिवार को नमन किया.

शहीद भोजसिंह की मूर्ति का अनावरण

शहीद के नाम पर ITI

कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि शहीद के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें पुण्य कमाने का मौका मिला. प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए भोजसिंह शहीद हुए. उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. मंत्री कवासी लखमा ने आमजनों के साथ मौन भी धारण किया और शहीद को श्रद्धांजलि दी. शहीद के परिजनों के साथ ही क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए ITI कॉलेज शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की.

देवभोग आईटीआई का नाम शहीद भोज सिंह के नाम पर

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भी हमेशा देश के लिए शहादत दिया है. कांग्रेस के नेताओ ने भी जीरम में अपनी शहादत दी. लखमा ने कहा कि आज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक थी, लेकिन उन्होंने सीएम से अनुमति मांगी कि उन्हें देवभोग जाने की इजाजत दी जाए. सीएम भूपेश की तारीफ मंच से करते हुए कांग्रेस सरकार की उपलब्धियो को भी मंत्री ने गिनवाया.

मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में 70 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घर वापसी

शहीद परिवार की इच्छा पूरी हुई

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि करचिया के पावन धरा में देवभोग ब्लॉक के भोजसिह टांण्डिलय शहीद हुए थे. उनकी प्रतिमा बनाकर रखा हुआ था.परिजन की इच्छा थी कि कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उसका अनावरण करे. आज शहीद परिवार की इच्छा पूरी हुई. उन्होंने कहा कि जंगलों के अंदर जाकर हमारे जवान लड़ाई लड़ते है. जवानों के चलते ही हम सुरक्षित है. शहीद भोजसिंह का नाम कभी नहीं भुलाया जा सकता. शहीद के परिजनों के हर संकट की घड़ी में हम उनके साथ खड़े रहेंगे.

सालों बाद शहीद की प्रतिमा का अनावरण

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि सालों के लंबे अंतराल के बाद आज शहीद भोजसिंह टांण्डिलय का प्रतिमा का अनावरण हो पाया. उन्होंने कहा कि करचिया के सपूत ने पांच साल तक कर्तव्य निष्ठा के साथ देश और प्रदेश की सेवा की. ड्यूटी के प्रति वे हमेशा कर्तव्यनिष्ठ थे. कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू ने भी सम्बोधित किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस के नेता सुखचंद्र बेसरा, ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी, दुर्गाचरण अवस्थी, अरुण मिश्रा, अरुण सोनवानी, धनसिंग मरकाम, नवीन सेन, युवा ब्लॉक अध्यक्ष भविष्य प्रधान, नवीन सेन के साथ ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

पिता का सपना हुआ पूरा

पिता का प्रण था कि प्रदेश के मुखिया या फिर प्रदेश के किसी भी मंत्री के हाथों शहीद बेटे के स्मारक का अनावरण हो. आज शहीद भोजसिंह टांण्डिलय के पिता का सपना पूरा हुआ.

Last Updated : Mar 22, 2021, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details