गरियाबंद: मैनपुर विकासखंड के बिरीघाट क्वॉरेंटाइन सेंटर में अन्य प्रदेश से पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने बुधवार की सुबह जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. मजदूरों ने सरपंच और अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें खाना बनाने के लिए पर्याप्त लकड़ी नहीं मिलती है. जिसके कारण दोनों समय का भोजन वे नहीं बना पाते. मजदूरों ने बताया कि पर्याप्त भोजन न मिलने के कारण वे भूखे रहते हैं.
यह पूरा मामला मैनपुर विकासखंड के बिरीघाट क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. जहां कम खाना मिलने को लेकर प्रवासी मजदूरों ने जबरदस्त नाराजगी जताई. वहीं ग्रामीण उन्हें समझाते रहे लेकिन मजदूर मानने को तैयार ही नहीं हुए. मजदूरों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है. साथ ही जो खाना बनाने के लिए लकड़ी दिया जाता है वह लकड़ी भी पर्याप्त नहीं है. दोनों समय का खाना उस लकड़ी से नहीं बन सकता.
पढ़ें-क्वॉरेंटाइन सेंटर में भूत! बैगा ने पूजा-पाठ कराया, प्रवासी मजदूर दूसरी जगह शिफ्ट
मजदूरों ने कम राशन देने का लगाया आरोप