छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रसोइया संघ का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, गरियाबंद में चक्काजाम - गरियाबंद में मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ

cook union protest in Gariaband महज 50 रुपए प्रतिदिन के मानदेय पर स्कूलों में मध्यान्ह भोजन पकाने वाली महिलाओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. गरियाबंद में मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ ने तिरंगा चौक पर बैठकर नेशनल हाईवे 130 सी पर चक्का जाम किया और शासन प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. कलेक्टर दर पर भुगतान किए जाने की मांग भी की.

cook union protest in Gariaband
रसोइया संघ का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

By

Published : Oct 14, 2022, 10:35 PM IST

गरियाबंद:रसोइया संघ ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. तिरंगा चौक पर रसोइया संघ ने चक्काजाम भी किया. नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने भी रसोइया संघ को समर्थन दिया और चक्का जाम में शामिल हुए.

रसोइया संघ के प्रतिनिधियों ने गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं. बीते 40 दिन से नगर के गांधी मैदान में रसोइया संघ की सैकड़ों महिलाएं काम बंद कर धरना दे रही हैं. प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए महिला स्व सहायता समूह को राशन बनाने का आदेश दिया है.

हड़ताल पर बैठे रसोइयों का कहना है कि ''सामान्य घर में सिलेंडर का खर्च 1000 से अधिक हो गया है. ऐसे में 15 सौ रुपए महीने में कैसे घर खर्च चलेगा. यह सरकार समझ नहीं पा रही है. हमारे बच्चों को हम बाल मजदूरी कराने तक को विवश हैं, क्योंकि इतने कम मानदेय में हम उनका पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details