गरियाबंद :जिले के ग्राम नागाबूढ़ा में मनरेगा मजदूर की मौत हो गई है. मजदूरी करते समय ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि ज्यादा ठंड होने की वजह से उनकी मौत हुई होगी. घटना के दौरान कार्यस्थल पर रोजगार सहायक मौजूद नहीं था.
गरियाबंद : ठंड लगने से मनरेगा महिला मजदूर की मौत! - MNREGA worker dies due to cold
गरियाबंद के नागाबूढ़ा गांव में मनरेगा के तहत काम करने के दौरान एक महिला की मौत हो गई. डॉक्टर ने ज्यादा ठंड की वजह से मौत होने की आशंका जताई है.
ग्राम नागाबूढ़ा में महिला मजदूर सुबह 6 बजे नहर पार में चल रहे रोजगार गारंटी कार्य में मजदूरी करने गई थी. इस दौरान महिला मजदूर काम करते-करते अचानक गिर पड़ी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. साथ काम करने वाली महिलाओं ने बताया कि सुबह कड़ाके की ठंड थी इस दौरान खुले में काम के दौरान यह घटना हुई. काम के दौरान रोजगार सहायक कार्य स्थल पर मौजूद नहीं था.
पंच और अन्य ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से महिला को अस्पताल भेजा. डॉक्टर का कहना है कि ठंड के चलते हार्ट स्ट्रोक या ब्रेन स्ट्रोक से उनकी मौत हुई होगी. महिला के दिव्यांग बेटे ने भी इस तरह की आशंका जताई है. मनरेगा मजदूर की मौत की घटना के बाद बड़ा सवाल यह कि इस कड़ाके की ठंड में सुबह 6 बजे से लाखों मजदूरों से काम कराया जा रहा है.