गरियाबंद:राजिम माघी पुन्नी मेले में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 113 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ. महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कार्यक्रम में पहुंचकर नवदंपती को आशीर्वाद (Mass marriage in Rajim Maghi Punni Mela) दिया. इस दौरान मंत्री अनिला भेड़िया ने लोगों को सामूहिक विवाह के प्रति अग्रसर होने का आग्रह किया. अमरजीत भगत ने लोगों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की सलाह दी.
विशाल विवाह मंडप में बदल गया मेला क्षेत्र
पवित्र महानदी, सोंढूर, पैरी के त्रिवेणी संगम के राजीव लोचन मंदिर परिसर में आज अद्भुत नजारा देखने को मिला. जब पूरा मेला क्षेत्र विशाल विवाह मंडप में तब्दील हो गया. अवसर था मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का. इस आयोजन में 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ. राजिम माघी पुन्नी मेला के अवसर पर यह ऐतिहासिक पल था कि जिले की 113 गरीब बेटियों के हाथ हजारों लोगों की गवाही में पीले हुए.
यह भी पढ़ें:शादी से लौट रही एमपी की महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, कल व्यवसायी की गई थी जान
भगवान श्रीराजीवलोचन और श्रीकुलेश्वर नाथ की पावन धरा पर बेटियों को महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों का आशीर्वाद मिला.