गरियाबंद: सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी पिछले 9 महीने से फरार चल रहा था. पुलिस को जैसे ही आरोपी के घर पहुंचने की सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बारुला गांव की है. जहां 9 महीने पहले नव विवाहिता ने खुद पर मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा ली थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद से आरोपी फरार था.