गरियाबंद: मकर संक्राति का पर्व जिले में धूमधाम मनाया जा रहा है. राजिम त्रिवेणी संगम पर मकर सक्रांति के अवसर पर अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. आज के दिन नदियों में स्नान और दान करना शुभ माना जाता है. इसलिए प्रदेशभर से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. राजिम त्रिवेणी संगम में स्नान करने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया है.
बता दें कि श्रद्धालू त्रिवेणी संगम में स्नान और कुलेश्वरनाथ मंदिर दर्शन के बाद दान पुण्य में जुटे हुए हैं, श्रद्धालुओं के त्रिवेणी संगम पहुंचने का सिलसिला आज दिनभर जारी रहेगा. हालांकि त्रिवेणी में पानी की कमी के कारण बाहर से आए श्रद्धालूओं को निराशा हो रही है.