छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मकर सक्रांति: राजिम में गंदगी से परेशान श्रद्धालु नहीं कर पा रहे पुण्य स्नान - gariyaband news

मकर संक्राति के मौके पर श्रद्धालु राजिम त्रिवेणी संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं. क्योंकि इस दिन स्नान और दान करना शुभ माना जाता है, लेकिन कम पानी और गंदगी की वजह से श्रद्धालु निराश होकर वापस लौट रहे हैं.

मकर सक्रांति में श्रद्धालु नहीं कर पा रहे पुण्य स्नान
मकर सक्रांति में श्रद्धालु नहीं कर पा रहे पुण्य स्नान

By

Published : Jan 14, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 12:46 PM IST

गरियाबंद: मकर संक्राति का पर्व जिले में धूमधाम मनाया जा रहा है. राजिम त्रिवेणी संगम पर मकर सक्रांति के अवसर पर अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. आज के दिन नदियों में स्नान और दान करना शुभ माना जाता है. इसलिए प्रदेशभर से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. राजिम त्रिवेणी संगम में स्नान करने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया है.

राजिम में गंदगी से परेशान श्रद्धालु नहीं कर पा रहे पुण्य स्नान

बता दें कि श्रद्धालू त्रिवेणी संगम में स्नान और कुलेश्वरनाथ मंदिर दर्शन के बाद दान पुण्य में जुटे हुए हैं, श्रद्धालुओं के त्रिवेणी संगम पहुंचने का सिलसिला आज दिनभर जारी रहेगा. हालांकि त्रिवेणी में पानी की कमी के कारण बाहर से आए श्रद्धालूओं को निराशा हो रही है.

पढ़ें: यूनिसेफ ने शेयर की छात्रा की खास तस्वीर, सीएम ने दिया संदेश

श्रद्धालुओं के मुताबिक राजिम त्रिवेणी को वो बहुत श्रद्धा और सम्मान की नजरों से देखते हैं, लेकिन यहां फैली अव्यवस्थाओं को देखरकर वे हताश हैं.

Last Updated : Jan 14, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details