गरियाबंद :महासमुंद के लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने गरियाबंद में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने किसान बिल को किसानों की आय दोगुनी करने के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि कांग्रेस इस पर किसानों को गुमराह कर रही है. यह बिल किसानों के लिए फायदेमंद है. उन्होंने बिल के कई फायदे गिनाए और कहा कि इससे प्याज और सेब जैसी चीजों के दाम कम होंगे, क्योंकि कोई भी किसान किसी भी प्रदेश के व्यापारी को माल बेच पाएगा.
सांसद ने कहा कि कृषि मंडी राज्य सरकार के अधीन आती है. इस बिल से मंडी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. धान खरीदी पहले की तरह होगी. उन्होंने कहा कि यह कृषि बिल 14 क्विंटल के बाद बचा हुआ धान बेचने के समय किसानों को ज्यादा मूल्य दिलवाएगा. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार 40 लाख क्विंटल चावल राज्य सरकार से खरीदती थी. इस बार 60 क्विंटल खरीदी है. इस हिसाब से अगले साल से राज्य सरकार को 14 के बजाय 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी करने की मांग वे राज्य सरकार से कर रहे है.ताकि किसानों का ज्यादा भला हो सके.
महासमुंद सांसद ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने गरियाबंद में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों में इस बिल को लेकर भ्रम फैला रही है. सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने पहले इस विषय पर समर्थन किया था और अब विरोध में जुटी हैं. किसानों के विकास को प्रभावित करने का काम कांग्रेस कर रही है. चुन्नीलाल साहू ने कहा कि कृषि संशोधन बिल 2020 अफसर राज को खत्म करने की दिशा में केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस किसान हितेषी है, तो अब छत्तीसगढ़ में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदे.
बनाया जाएगा फार्मर उत्पादक संघ
उन्होंने कहा कि राज्य के मंडी सोसायटी में पहले बेचने के बाद अगर धान बचाता है तो उसे देश के किसी भी राज्य में बेच सकते है. इसके लिए फार्मर उत्पादक संघ बनाया जाएगा, जिसमें देशभर के मार्केट का दर बताएगा. किसान दूसरे राज्य में अपना धान बेच सकते है. इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं लगेगा. किसान का सीधा संबंध खरीदार से होगा. इससे बिचौलिया की व्यवस्था और कमाई खत्म होगी. उसके हिस्से का लाभ भी किसान कमाएंगे.