गरियाबंद: त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी के साथ ही आज से राजिम माघी पुन्नी मेला शुरू हो गया है. 15 दिन तक चलने वाले इस मेले की छत्तीसगढ़ में एक अलग ही पहचान है. इस मेले में न केवल प्रदेश के श्रद्धालु बल्कि देश-विदेश के श्रद्धालू भी शामिल होते हैं. इस मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार शाम 7 बजे करेंगे.
यहां दूर-दूर से श्रद्धालु अनगिनत मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं. लोगों का मानना है कि राजवीलोचन के दर्शन से उनके कष्ट दूर हो जाते हैं. छत्तीसगढ़ का 'प्रयाग' कहे जाने वाले राजिम में महाशिवरात्रि पर भक्तों का मेला लगता है. 15 दिन तक चलने वाले पुन्नी मेले में आस्था के अलग-अलग और अलौकिक रंग देखने को मिलते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. स्थानीय कलाकारों के रंग इस दौरान सभी को देखने को मिलते हैं.