छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में होगा सुपेबेड़ा के मरीजों का इलाज, मुफ्त में मिलेगी दवाई

By

Published : Oct 22, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 2:09 PM IST

अनुसुइया उइके, राज्यपाल.

12:35 October 22

सिंहदेव ने की शिक्षाकर्मी की विधवा को नौकरी की घोषणा

लोगों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'किडनी पीड़ितों के उपचार के लिए एक रुपए भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. साथ ही ब्लड बैंक के लिए लगने वाले 1 हजार 50 रुपए भी नहीं लगेंगे और अगर लगेंगे तो उसे टीएस बाबा देंगे'.

किडनी की बीमारी से मरने वाले शिक्षाकर्मी की विधवा को नौकरी की मांग पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने तत्काल ही उसे नौकरी देने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि, 'अनुकंपा प्रक्रिया पूरी होने तक डेली वेजेस पर 8 हजार रुपए महीने की नौकरी दी जाएगी. वहीं राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि, 'सुपेबेड़ा में अब आश्वासन नहीं सिर्फ क्रियान्वयन होगा'.

12:02 October 22

रायपुर में करवाया जाएगा पीड़ितों का इलाज : राज्यपाल

गरियाबंद : राज्यपाल से बात करते हुए ग्रामीण ने गांव में ही अस्पताल खोलने की मांग की. साथ ही बताया कि बीमारी से ग्रसित लोगों को इलाज के लिए ओडिशा जाना पड़ता है. इस दौरान ग्रामीण ने भावुक होते हुए राज्यपाल से पीड़ितों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार देने की मांग की.

राज्यपाल ने कहा कि, 'पीड़ित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण और 35 किलो चावल दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री सवेदनशील हैं, यहां की समस्या को दूर करने के लिए तत्पर हैं. 

राज्यपाल ने अधिकारियों से पीड़ितों की सूची मांगी. इतना ही नहीं रायपुर में पीड़ितों का इलाज करवाने की भी बात कही. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि, 'अब कोई भी समस्या हो तो मुझे बाताएं. मेरी भी अब जिम्मेदारी बन गई है.

11:53 October 22

सुपेबेड़ा में मुफ्त में मिलेगी दवाई : राज्यपाल

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि, 'सुपेबेड़ा गांव में अब निशुल्क दवाई मिलेगी और अगले 3-4 दिन में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा. साथ ही शासन से मदद मुहैया करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा. 

राज्यपाल ने पीएचई विभाग के अधिकारियों से सवाल करते हुए पूछा कि यहां कब से फ्लोराइडयुक्त पानी की समस्या है और कभी यहां का निरीक्षण या सैंपल लिया है ?

11:33 October 22

राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव गरियाबंद के सुपेबेड़ा गांव पहुंच गए हैं.

सुपेबेड़ा गांव में राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव.

गरियाबंद :राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सुपेबेड़ा पहुंच गए हैं, जहां वे किडनी की बीमारी से ग्रसित लोगों और उनके परिवारों से मिल रहे हैं.

राज्यपाल से बात करते हुए ग्रामीण भावुक हो गए और कहा कि, 'अगर शासन चाहता तो 71 लोगों की जान बचाई जा सकती थी. गांव में फिल्टर लगा है, लेकिन उसके ठीक तरीके से काम नहीं करने से फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं'.

Last Updated : Oct 22, 2019, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details