गरियाबंद:केराबाहरा गांव में मिले तेंदुए की लाश को वन विभाग की ओर से जिले से तीन किलोमीटर दूर ईको सेंटर में रखने के मामले में कई तरह की आशंकाएं लगाई जा रही हैं. इससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के संदेह पैदा हो रहे हैं.
दरअसल, बीते दो दिनों से तेंदुए की लाश एक कुएं में पड़ी हुई थी. वन विभाग को एक चरवाहे के माध्यम से इसकी सूचना मिली, जिसके बाद वन विभाग ने तेंदुए की लाश को जिले से तीन किलोमीटर दूर ईको सेंटर में रखवा दिया.