छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पानी में जहर मिलाकर किया था तेंदुए का शिकार, खाल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार - leopard smuggler

गरियाबंद पुलिस ने एक अंतर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को तेंदुए की खाल के साथ पकड़ा गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, उसने पानी में जहर मिलाकर तेंदुए का शिकार किया था.

police-arrested-leopard-smuggler-in-gariyaband
तेंदुए का शिकार

By

Published : Jun 30, 2020, 6:11 PM IST

गरियाबंद : जिला पुलिस ने फिर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तेंदुए की खाल के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ओडिशा का रहने वाला है, जो तेंदुए की खाल को बेचने की फिराक में था.

तस्कर आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी बुदूराम गोंड ओडिशा के विजयपुर गांव का रहने वाला है, आरोपी गरियाबंद के शुक्लाभाटा और बाघनाला के पास तेंदुए की खाल को बेचने की फिराक में था, जैसे ही पुलिस को मुखबिर से इस बात की सूचना मिली, उसके बाद फौरन शोभा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर भेजा गया. आरोपी की जब तलाशी ली गई तो, उसकी बाइक की डिक्की से तेंदुआ की खाल बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही यह भी बताया कि वह इसे बेचने की फिराक में था.

पढ़ें : जुआ खेलते 7 आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 85 हजार रुपए नगद बरामद

पानी में जहर देकर शिकार

आरोपी ने बताया कि खाल नर तेंदुए की है, जिसके सिर से पूंछ तक की लंबाई 82 इंच, सिर से पैर तक की ऊंचाई 47 इंच, पूंछ की लंबाई 35 इंच थी. उसने ये भी बताया कि उसने तेंदुआ का शिकार पानी में जहर देकर किया था, फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

तेंदुए की खाल

तस्करों पर लगातार हो रही कार्रवाई

पुलिस विभाग ने पिछले कुछ दिनों से वन्यप्राणियों से जुड़े अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. बीते एक एक महीने के अंदर पुलिस विभाग की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले भी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक तेंदुए की खाल बरामद की जा चुकी है. बीते सप्ताह ही कुल्हाड़ीघाट थाना क्षेत्र से पैंगोलिन की तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. वहीं पुलिस ने एक अंतरराज्यीय तस्कर को तेंदुआ की तस्करी के लिए गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details