गरियाबंद: रायपुर के सदानी दरबार के पास से पकड़े गए तेंदुए को बीती रात वन्य जीव विशेषज्ञ और वन विभाग की टीम ने उदंती के घने जंगलों में आजाद किया है. ये तेंदुआ बीते 9 दिनों से पिंजरे में कैद था.
VIDEO: देखिए, तेंदूए का लाइन वीडियो, कैसे पिंजरे से निकल जंगल की ओर भागा
सदानी दरबार के पास से पकड़े गए तेंदुए को बीती रात वन्य जीव विशेषज्ञ और वन विभाग की टीम ने उदंती के घने जंगलों में आजाद किया
बीते 9 मार्च को रायपुर के पहले पड़ने वाले सदानी दरबार के पीछे स्थित पोटरी फार्म में एक तेंदुआ घुस गया था. परिस्थितियों को देखते हुए नंदनवन से वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर वर्मा को बुलवाया गया जिन्होंने काफी मशक्कत कर उक्त तेंदुए को पिंजरे में कैद कर नंदनवन ले जाया गया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अधिकारियों ने उसे उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ दिया गया.
तेंदुए को बड़े पिंजरे से पकड़कर छोटे पिंजरे में डालने के लिए चार बंदरों को तेंदुआ पकड़ने के पिंजरे के दूसरी ओर रखा गया लालच में आकर तेंदुआ दूसरी बार पिंजरे में कैद हुआ. इसके बाद वन्य जीव विशेषज्ञ पिंजरे में तेंदुआ लेकर नंदनवन से गरियाबंद पहुंच टाइगर प्रोजेक्ट के कार्यालय में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे उदंती के जंगलों में लोगों से दूर एक इलाके को चिन्हअंकित कर रात लगभग 12:00 बजे पिंजरा खोला गया.