छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में सिविल लाइन पहुंचा तेंदुआ, पालतू कुत्ते को बनाया शिकार - डिप्टी रेंजर शिवनारायण वर्मा

गरियाबंद में अब शहरी क्षेत्र में भी तेंदुआ (Leopard in urban area) घुसने लगा है. इस बात का पता इससे पता चला कि बीती रात तेंदुआ सिविल लाइन क्षेत्र (Gariaband Civil Line Area) में घुसा और घर के पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे मार डाला. तेंदुए (Leopard) पर नजर रखने के लिए cctv के साथ ही कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

Leopard reached civil line in Gariaband
गरियाबंद में सिविल लाइन पहुंचा तेंदुआ

By

Published : Jun 10, 2021, 9:26 AM IST

गरियाबंद:जिला मुख्यालय में कलेक्टर निवास से 300 मीटर दूर अधिकारियों के रहवासी क्षेत्र सिविल लाइन में वन्य प्राणी तेंदुए (Leopard in civil line) के पहुंचने से हड़कंप मच गया है. जंगल से शहरी क्षेत्र में तेंदुआ के देखे जाने से लोग पिछले तीन-चार दिनों से दहशत में हैं. तेंदुए पर नजर बनाए रखने के लिए टीम बना दी गई है.

सुरक्षा इंतजाम के तहत परिक्षेत्र अधिकारी ने डिप्टी रेंजर शिवनारायण वर्मा (Deputy Ranger Shivnarayan Verma) को दल प्रभारी बनाया है. वर्मा ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र में (Civil Line Area )कैमरा लगाकर ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तेंदुआ कब आना-जान कर रहा है. हालांकि अब तक पता नहीं चल पाया है. सुरक्षा के मद्देनजर कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

तेंदुए ने पालतू कुत्ते को बनाया शिकार

धमतरी में जंगल गए बच्चे की तेंदुए के हमले में मौत, चार खाने गया था मासूम

तेंदुए ने कुत्ते को बनाया शिकार

दरअसल सिविल लाइन क्षेत्र में कलेक्टर सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों के बंगले हैं. जहां बीती रात सिविल लाइन निवासी प्रतिभा हुमने के निवास में पालतू कुत्ते लेब्राडोर (Labrador) की हमले से मौत के बाद तेंदुआ आने की जानकारी लगी. तेंदुए ने बुरी तरह से कुत्ते को मार डाला है. मौके पर तेंदुए के पंजों के निशान (
leopard claw prints) भी मिले हैं.

तेंदुए के पंजों के निशान

कोरबा : रिहायशी इलाके में घूम रही मादा तेंदुआ और उसके दो शावक

तेंदुए पर नजर रखने के लिए cctv लगाए गए

सतर्कता बरतते हुए वन विभाग ने तेंदुए की खोज खबर लेने के लिए प्रभावित पशु मालिक के घर कैमरा भी लगा दिया है. यह पहला मौका होगा कि नगर के इतने नजदीक तक वन्य प्राणी तेंदुआ पहुंच गया है. पिछले साल दर्रापारा गांव में तेंदुए के हमले से कई पशुओं की मौत हुई थी. अभी हाल में पिछले 20 दिनों के भीतर 1 किलोमीटर दूर ग्राम आमदी में तेंदुए के दो बच्चे पेड़ पर देखे गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details