गरियाबंद: जिले के कोचेना गांव में बच्चे को मारने के 3 दिन बाद भी हिंसक तेंदुए की दहशत लोगों के मन में बनी हुई है. फिलहाल वन विभाग के ट्रैक कैमरे में तेंदुए की तस्वीर नहीं आई है, लेकिन ग्रामीण इसकी मौजूदगी की बात कह रहे हैं. इधर वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में बकरी डाला है, ताकि शिकार इसमें फंस सके.
वन विभाग बीते 3 दिनों से शाम होते ही ग्रामीणों को घर के भीतर रहने की हिदायत दे रहा है, तो वहीं अब ग्रामीणों को एलईडी बल्ब और सोलर पैनल वाली इमरजेंसी लाइट भी वितरित करने की बात की जा रही है. दरअसल 3 दिन पहले ग्राम मारोदा के आश्रित पारा कोचेना में घर के आंगन से बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया था. ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुए ने बच्चे को छोड़ तो दिया, लेकिन मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी. इसके बाद से तेंदुए की दहशत गांव में बनी हुई है.
तेंदुए के गांव के आसपास देखे जाने की कई खबरें मिली हैं, हालांकि वन विभाग के लगाए ट्रैक कैमरे में तेंदुए की तस्वीरें नहीं आई हैं.