गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका वन परिक्षेत्र के जरगांव के जंगल में तेंदुए का शव मिलने से लोग दहशत में आ गए. तेंदुआ गांव से कुछ ही दूर पर जंगल में पड़ा हुआ मिल था. ग्राम पंडरीपानी के ग्रामीण जब महुआ फल बीनने जंगल गए थे इस दौरान दुर्गंध आने पर ग्रामीण जंगल में देखने लगे. इसी दौरान उन्होंने एक बड़ा तेंदुआ झाड़ियों के पास पड़ा हुआ देखा. ग्रामीणों ने पहले गांव वालों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों को तेंदुए के जंगल में पड़े होने की सूचना दी गई.
गरियाबंद में तेंदुए का शव मिला: सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी जंगल पहुंचे. उनके साथ तीन डॉक्टरों की टीम भी पहुंची. तेंदुए का पोस्टमॉर्टम कराया गया. उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया. जंगल में एक बड़े तेंदुए की मौत की जानकारी कुछ स्थानीय पत्रकारों को हुई तो वे भी मौके पर पहुंचे लेकिन वन विभाग ने उन्हें दूर पर ही रोक लिया. फिलहाल तेंदुए की मौत कैसे हुई इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.