छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में मिला तेंदुए का शव

गरियाबंद में तेंदुआ का शव सोमवार शाम को मिलने से लोगों में खौफ का माहौल है.

Leopard body found in Gariaband
गरियाबंद में मिला तेंदुए का शव

By

Published : Feb 28, 2022, 10:51 PM IST

गरियाबंद:जिले के आसपास मंडराने वाले तेंदुए की मौत हो गई. शव देखने से मौत 48 घंटे पहले होने का अनुमान लगाया जा रहा है. तेंदुए की उम्र लगभग 6 से 12 माह बताई जा रही है. बीते महीने भर से तेंदुआ व उसके दो बच्चे गरियाबंद और उसके आसपास अक्सर घूमते नजर आ रहे थे.

भिलाई गांव का मामला

मामला जिले से 4 किमी दूर भिलाई गांव का है. वन विभाग ने आशंका जतायी है कि कुछ खाने-पीने में गड़बड़ी के वजह से इसकी मौत हुई है. फिलहाल तीन सदस्यीय चिकित्सकों के दल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिसके बाद तेंदुए के मौत की असली वजह पता चल पाएगी. पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी के सामने शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:गौरेला के चौरासी बांध में डूबा शख्स, 48 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

लोगों में पहले से था तेंदुए का खौफ

पिछले दो सप्ताह से यही तेंदुआ पाथर मोहदा और भिलाई इलाके में दिख रहा था.इस तेंदुए की वजह से ग्रामीण काफी खौफ में थे. गांव के करीब 150 से अधिक परिवार जंगली इलाके के करीब रहते हैं. अंधेरा होने के बाद लोग घरों में कैद हो जाया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details