गरियाबंद:जिले के आसपास मंडराने वाले तेंदुए की मौत हो गई. शव देखने से मौत 48 घंटे पहले होने का अनुमान लगाया जा रहा है. तेंदुए की उम्र लगभग 6 से 12 माह बताई जा रही है. बीते महीने भर से तेंदुआ व उसके दो बच्चे गरियाबंद और उसके आसपास अक्सर घूमते नजर आ रहे थे.
भिलाई गांव का मामला
मामला जिले से 4 किमी दूर भिलाई गांव का है. वन विभाग ने आशंका जतायी है कि कुछ खाने-पीने में गड़बड़ी के वजह से इसकी मौत हुई है. फिलहाल तीन सदस्यीय चिकित्सकों के दल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिसके बाद तेंदुए के मौत की असली वजह पता चल पाएगी. पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी के सामने शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.