छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बच्चे की मौत के बाद वन विभाग अलर्ट, तेंदुए को पकड़ने लगाए पिंजरे - गरियाबंद में तेंदुए का दहशत

शुक्रवार रात तेंदुए के हमले में हुई मासूम की मौत के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है. आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के आस-पास ट्रैप लगाए गए हैं. साथ ही मासूम के परिजनों के वन विभाग की ओर से 25 हजार रुपये की सहायत राशि भी प्रदान की गई.

Nets laid to catch leopard in Gariaband
तेंदुए को पड़ने के लिए बिछाए जा रहे जाल

By

Published : Apr 11, 2020, 4:37 PM IST

गरियाबंद: जिले के कोचैंगा गांव में शुक्रवार की रात तेंदुए के हमले में मासूम की मौत के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग अब तेंदुए को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. गांव के पास पिंजरे लगाए गए हैं. वहीं पिंजरे के पास आदमखोर तेंदुए पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. मासूम की मौत के बाद तत्काल ही मृतक के परिजनों को वन विभाग ने सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये भी दिए हैं.

तेंदुए को पड़ने के लिए बिछाए जा रहे जाल

मासूम की मौत के बाद ग्रामीण दहशत में थे, जिसके बाद उन्होंने इससे मुक्ति दिलाने की मांग वन विभाग से की. वन अधिकारियों ने उच्च स्तर पर अधिकारियों से बात कर तत्काल जिला मुख्यालय से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा मंगाया. पिंजरे के चारों ओर कैमरे भी लगाए गए हैं. जिससे तेंदुए के मूवमेंट का पता लगाया जा सके.

वन विभाग कर रहा तेंदुए को पकड़ने की तैयारी

तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में निवाले तौर पर बकरी के बच्चे को डाला जाएगा और पिंजरे को इसी स्थान पर रखा जाएगा जहां कल रात तेंदुए ने बच्चे का शिकार किया था. अपनी आदत के अनुसार तेंदुआ आज रात फिर वहीं स्थान पर पहुंचेगा और बकरी के बच्चे के शिकार की लालच में पिंजरे में कैद होने जाएगा. इसी उम्मीद से वन विभाग कार्य कर रहा है. इसके अलावा वन विभाग की ओर से कई और संभावित इलाके में ट्रेप कैमरे भी लगा दिए गए हैं, ताकि इंसानी बस्ती में तेंदुए की आवाजाही के प्रमाण मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details