गरियाबंद: जिले में अवैध खनन का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला राजिम पांडूका का है जहां बीती रात खनिज विभाग के साथ पुलिस और गरियाबंद RTO ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रेत खदान पर छापा मार 19 हाइवा और 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है.
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 19 हाइवा और 2 ट्रैक्टर जब्त - खनिज विभाग , पुलिस और गरियाबंद RTO ने की कार्रवाई
जिले में अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग के साथ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 19 हाइवा और 2 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.
अवैध उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 19 हाईवा और 2 ट्रैक्टर जब्त
पढ़े: अंबिकापुर में हुक्का बार पर प्रतिबंध, प्रदेश में सबसे पहले बैन करने का दावा
जिले में लंबे समय से इस इलाके में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. हालांकि बीते कुछ दिनों से यहां खनन बंद था, लेकिन दो-तीन दिनों से फिर से अवैध खनन शुरू हो गया. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 19 हाइवा और 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है.
Last Updated : Nov 6, 2019, 3:25 PM IST