बस्तर पहुंचे उद्योग और बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा यहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने बस्तर के सबसे पुराने ट्रक यूनियन, बस्तर परिवहन का ताला खोल संघ को बहाल किया. इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से चर्चा के दौरान लोक सभा चुनाव लड़ने के सवाल पर अपने ही अंदाज में बयान दिया.
राहुल गांधी अगर झाड़ू लगाने, दरी बिछाने को भी कहेंगे तो करूंगा: लखमा - राहुल गांधी
जगदलपुर: बस्तर पहुंचे उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने अपने अंदाज में कहा कि अगर राहुल गांधी उनसे झाड़ू लगाने और दरी बिछाने को भी कहेंगे, तो वे करेंगे. लखमा ने कहा कि वे 5 साल यहां और यहां रहने वाले लोगों के विकास के लिए काम करेंगे.
जो पार्टी कहेगी, वो करूंगा: लखमा
लखमा ने कहा कि, 'अगर कांग्रेस पार्टी या राहुल गांधी मुझे झाड़ू लगाने और दरी बिछाने का काम भी सौपेंगी तो मैं करूंगा. मुझे राहुल गांधी और भुपेश बघेल ने बस्तर का प्रभारी मंत्री बनाया है और मैं 5 साल बस्तर के विकास के साथ यहां के आम आदमी का विकास करने की कोशिश करूंगा. इसलिए कांग्रेस जिसे भी टिकट देगी उसे जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगाऊंगा और बस्तर के सभी विधायक अपनी ताकत लगाएंगे.'
लखमा ने कहा कि बस्तर की दोनों लोकसभा सीट के साथ छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीट पर विजय हासिल कर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने पर मजबूती देंगे. बस्तर परिवहन संघ का ताला खोलने के बाद मंत्री कवासी लखमा कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला खनिज न्यास शासकीय बैठक में शामिल हुए और इसके बाद लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के धुरागांव में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले इमली प्रोसेसिंग प्लांट का भूमिपूजन करने के साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामुहिक कन्या विवाह में शामिल होंगे.