छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई, जेसीबी सील

गरियाबंद के कोपरा रेत खदान में अवैध तरीके से रेत का उत्खनन करते 1 जेसीबी को सील किया गया है.

JCB seal
रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई

By

Published : Jan 19, 2021, 3:23 PM IST

गरियाबंद: पैरी नदी में रेत खनन में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. यहां ठेकेदार मनमाने तरीके से रेत का खनन कर रहे हैं. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची खनिज विभाग की टीम ने जेसीबी जब्त कर ली है. अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाकर कलेक्टर को भेजा है.

रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई

प्रशासनिक स्वीकृति की आड़ में की गड़बड़ी

मामला गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत कोपरा का है. जहां बीते कई दिनों से ठेकेदार प्रशासनिक स्वीकृति की आड़ में रेत का अवैध उत्खनन कर रहा है. ग्रामीणों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना खनिज विभाग को दी. ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर खदान स्वीकृत है. वहां से रेत न निकाल कर दूसरे स्थान से रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है.

पढ़ें: कांकेर में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई

ग्रामीणों के सामने दिखाई दबंगई

ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो वे ग्राम कोपरा के उपसरपंच के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल रेत के उत्खनन को बंद करवाया. इस बीच रेत माफिया ने उन्हें डराने धमकाने की कोशिश भी की थी. ग्रामीणों की शिकायत के बाद खनिज विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची. रेत कारोबार से जुड़े लोगों को फटकार लगाया. निरीक्षक ने उत्खनन स्थल का जायजा किया. इस दौरान शिकायत सही पाए जाने पर खनन को लंबे समय के लिए बंद करवा दिया गया है. साथ ही जेसीबी को भी सील किया गया है. फिलहाल मामले में छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details