छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गरियाबंद: जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मैनपुर थाने में दूसरी घटना

By

Published : Oct 10, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 7:16 PM IST

गरियाबंद के थाने में सिपाही ने खुद को गोली मार ली. मौके पर ही मौत हो गई. डेढ़ महीने पहले इसी पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाई थी.

मैनपुर थाने में जवाने ने की सुसाइड
मैनपुर थाने में जवाने ने की सुसाइड

गरियाबंद:गरियाबंद जिले के मैनपुर थाने में तैनात आरक्षक ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. उसने सुबह 10 बजे के करीब थाने में बने बैरक के पास आत्महत्या किया. डेढ़ महीने में इसी थाने में यह सुसाइड की दूसरी घटना है. उस समय यहीं ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.


जानें कैसे हुई घटना:सुबह करीबन 10 बजे जब थाने के भीतर बैरक के पास से गोली चलने की आवाज आने के बाद थाने में मौजूद दूसरे सिपाही उधर दौड़े. वहां इन लोगों ने सिपाही दिनेश कोसले को लहुलुहान हालत में गिरे देखा. उसने राइफल से खुद को गोली मार ली थी. स्टाफ ने तुरंत अधिकारियों को जानकारी दी.

एएसपी चंद्रेश ठाकुर का कहना है कि सुबह 5:00 और 6:00 के बीच दिनेश ने आत्महत्या की. फिर सवाल उठता है कि राइफल से चलने वाली गोली की आवाज क्यों पुलिस के अन्य जवानों ने नहीं सुनी गई. साथ ही वह जब कमरे में सोने गया था तो सर्विस राइफल ए के-47 उसको कौन ले जाने दिया. राइफल ले जाने की इजाजत उसे किसने दिया. जबकि राइफल थाना के स्ट्रांग रूम में रहता है अन्य सवाल भी उठ रहे है.

यह भी पढ़ें:शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या पर रेप का झूठा आरोप लगाने वाली महिला गिरफ्तार

अगस्त में सब इंस्पेक्टर ने लगाई थी फांसी:इसी थाने में 24 अगस्त को भी सब इंस्पेक्टर ने सुसाइड कर लिया था. उस मामले की जांच अभी चल ही रही है कि ये दूसरी घटना हो गई. मैनपुर थान तैनात एएसआई शंकर लाल सिदार ने थाना में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. शंकर लाल सिदार 58 साल के थे और यहां 1 नवंबर 2021से तैनात थे. उनके इस तरह फांसी लगा लेने के भी कई सवाल खड़े कर दिए थे. अभी वही मामला नहीं सुलझा है और ये दूसरी घटना हो गई.

Last Updated : Oct 10, 2022, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details