छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैंकों को नोटिस भेज कर किसानों को डिफॉल्टर बनने से रोके सरकार: बीजेपी - bjp

बीजेपी का कहना है कि, 'वे किसानों के हक के लिए लगातार संघर्ष करेंगे. राज्य सरकार ऋण माफी के नाम पर किसानों के साथ बेहूदा मजाक कर रही है.

बैंकों को नोटिस भेज कर किसानों को डिफॉल्टर बनने से रोके सरकार: बीजेपी

By

Published : May 19, 2019, 11:54 AM IST

जगदलपुरः बैंक का कर्ज न चुका पाने के कारण जिले के दो किसानों को जेल भेजे जाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले की जांच के लिए बीजेपी की जांच कमेटी ने किसानों से मुलाकात की. टीम में किसान मोर्चा संघ के महामंत्री भारत सिंह सिसोदिया, बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास समेत दो अन्य लोग शामिल हैं.

बैंकों को नोटिस भेज कर किसानों को डिफॉल्टर बनने से रोके सरकार: बीजेपी

जांच दल शनिवार को किसानों के घर भाटपाल गांव पहुंचा, जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता कर कहा कि कांग्रेस के इशारे पर पुलिस ने जबरन सुबह से पूछताछ के नाम पर किसानों को अपने कब्जे में रखा.

भाजपा की टीम किसानों से बातचीत करने उनके घर पहुंची थी लेकिन किसानों को सुबह से ही पुलिस ने पूछताछ के लिए शहर मुख्यालय में बैठाकर रखा था और देर शाम किसानों को छोड़ा गया. इसके बाद टीम ने उनसे मुलाकात की.

'नहीं हुआ कर्ज माफ'
बीजेपी का कहना है कि, 'वे किसानों के हक के लिए लगातार संघर्ष करेंगे. राज्य सरकार ऋण माफी के नाम पर किसानों के साथ बेहूदा मजाक कर रही है. प्रदेश के कई किसानों का कर्ज अभी तक माफ नहीं हुआ है. सरकार के पास इससे संबंधित आंकड़े ही नहीं हैं.'

सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन
बीजेपी ने कहा कि हमारा राज्य सरकार को सुझाव है कि वित्त सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर बैंकों को नोटिस दिया जाए और किसानों को डिफॉल्टर होने से रोका जाए. ये मांग पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details