गरियाबंद:जिला पंचायत सीईओ ने रविवार को मनरेगा के कामों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई तरह की खामियां मिली. कहीं मजदूर गायब तो कहीं बोर्ड नहीं दिखाई दिए. कहीं खुद रोजगार सहायक गायब मिला. CEO ने खामियों तत्काल को सुधारने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण सबसे बड़ी खामी डागनबाय में मिली, जहां मजदूरों का जॉब कार्ड निर्माण स्थल पर नहीं बल्कि कहीं और रखा हुआ था. जॉब कार्ड रोजगार सहायक की वजह किसी और के द्वारा भरे जाने की बात सामने आई. इस पर सीईओ भड़क गए और तत्काल मजदूरों का जॉब कार्ड जब्त करके जांच करने के निर्देश दिए.
जिला पंचायत सीईओ चंद्रकान्त वर्मा ने रोजगार सहायक और तकनीकी सहायक से स्पष्टीकरण मांगा है. विकासखंड छुरा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में काम के दौरान कार्यरत श्रमिकों का उपस्थिति कम पाई गई. काम में गुणवत्ता ना होने,कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड नहीं लगाने पर सीईओ ने नाराजगी व्यक्त की.