छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान गायब मिले मजदूर - गरियाबंद न्यूज

गरियाबंद में चल रहे मनरेगा कार्यों का जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां देखने को मिली. सीईओ ने अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

inspection OF MGNREGA WORK
मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

By

Published : Mar 21, 2021, 6:29 PM IST

गरियाबंद:जिला पंचायत सीईओ ने रविवार को मनरेगा के कामों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई तरह की खामियां मिली. कहीं मजदूर गायब तो कहीं बोर्ड नहीं दिखाई दिए. कहीं खुद रोजगार सहायक गायब मिला. CEO ने खामियों तत्काल को सुधारने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण सबसे बड़ी खामी डागनबाय में मिली, जहां मजदूरों का जॉब कार्ड निर्माण स्थल पर नहीं बल्कि कहीं और रखा हुआ था. जॉब कार्ड रोजगार सहायक की वजह किसी और के द्वारा भरे जाने की बात सामने आई. इस पर सीईओ भड़क गए और तत्काल मजदूरों का जॉब कार्ड जब्त करके जांच करने के निर्देश दिए.

मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

जिला पंचायत सीईओ चंद्रकान्त वर्मा ने रोजगार सहायक और तकनीकी सहायक से स्पष्टीकरण मांगा है. विकासखंड छुरा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में काम के दौरान कार्यरत श्रमिकों का उपस्थिति कम पाई गई. काम में गुणवत्ता ना होने,कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड नहीं लगाने पर सीईओ ने नाराजगी व्यक्त की.

मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

गरियाबंद जिला कांग्रेस में बनाए गए 14 उपाध्यक्ष

निरीक्षण के दौरान मिली कई खामियां

ग्राम पचांयत सिवनी में चल रहे नया तालाब निर्माण कार्य और डबरी निर्माण कार्य वर्तमान स्थिति में बंद पाया गया. जिसके संबंध में रोजगार सहायक और तकनीकी सहायक को जवाब मांग कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान हाट बाजार संग्रहण केन्द्र, हॉट बाजार क्लिनिक और उचित मूल्य सह गोदाम निर्माण का काम भी बंद पाया गया. एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details