छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेड़ की अवैध कटाई पर कार्रवाई, 3 वन सुरक्षा समितियां भंग - उदंती टाइगर रिजर्व

वन विभाग ने पीपल खुटा और धनोरा वन प्रबंध समिति को भंग कर दिया है.

पेड़ की अवैध कटाई

By

Published : Nov 5, 2019, 3:21 PM IST

गरियाबंद: उदंती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.

पेड़ की अवैध कटाई पर हुई कार्रवाई

वन विभाग ने पीपल खुटा और धनोरा वन प्रबंध समिति को भंग कर दिया है. समितियों पर आरोप है कि वनों की अवैध कटाई, अवैध परिवहन और अवैध उत्खनन के साथ आग लगने की घटनाओं को रोकने में समितियां असफल रही है.

वन मंडल द्वारा अवैध कटाई नहीं रोक पाने के आरोपों के चलते छैला समिति को भंग कर दिया गया है. वहीं भारी पैमाने पर हुई अवैध कटाई को लेकर वन मंत्री खासा नाराज हैं.

लगभग डेढ़ महीने पहले यह मामला प्रकाश में आया था और इसके बाद एक उच्च स्तरीय अधिकारियों का दल इसकी जांच के लिए उदंती सीतानाडी इलाके के अंदरूनी इलाकों तक पहुंचा था, जिसमें कई जगहों पर अवैध कटाई के सबूत मिले थे. वहीं उड़ीसा के लोगों ने अवैध कटाई कर छत्तीसगढ़ के जंगल में कब्जा कर उड़द की फसल बोये हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details