गरियाबंद: प्रदेश भर में रेत खदान की नीलामी प्रारंभ होने के बावजूद राजिम पांडूका क्षेत्र में अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात खनिज विभाग और पांडुका पुलिस ने जिले के कुरुषकेरा गांव में चल रही अवैध रेत खदान पर छापा मारा.
गांव में अवैध उत्खनन करते जेसीबी के साथ 30 हाईवा मिले, जिसे जब्त किया गया. जहां 19 हाईवा पांडुका थाने लाए गए, जबकी 11 हाईवा नदी की रेत में फंसे थे, जिन्हें वहीं छोड़ना पड़ा.