छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़कड़ा बांध पर उपयोग के लिए हो रहा अवैध मुरुम और पत्थर का खनन - खनिज अधिकारी मृदुल गुहा की कार्रवाई

गरियाबंद के सड़कड़ा बांध पर निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण करवा रहे ठेकेदार पर अवैध खनन के जरिए मुरुम निकालने का आरोप लग रहा था. खनिज अधिकारी मृदुल गुहा ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है.

Illegal  Murum and stone mining
जेसीबी को खनिज विभाग ने सील कर दिया

By

Published : Jan 14, 2021, 2:21 AM IST

गरियाबंद: सिंचाई विभाग के सरकारी काम में ठेकेदार अवैध खनन के जरिए प्राप्त मुरुम का इस्तेमाल कर रहे थे. खनिज विभाग के अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ा है. अवैध खनन के स्थल से हाईवा तो फरार हो गई, लेकिन चैन माउंट में जेसीबी को खनिज विभाग ने सील कर दिया है. दरअसल ग्राम सडकड़ा स्थित बांध में सिंचाई विभाग की देख-रेख में ठेकेदार करोड़ों रुपय की लागत से नहर और बांध के रिमॉडलिंग का काम कर रहा है. ठेकेदार राजस्व को चुना लगा कर बेखौफ अवैध काम को अंजाम दे रहा था. खनिज अधिकारी मृदुल गुहा ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है.

अवैध मुरुम और पत्थर का खनन

पढ़ें:वन्यजीव संरक्षण के लिए सरकार को जमीनी स्तर पर करना होगा काम : नितिन सिंघवी

सैकड़ों हाईवा मुरूम का अवैध खनन

मामला फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम सरकड़ा का है. जहां बांध ठेकेदार बिना अनुमति मुरुम, पत्थर का उत्खनन कर नहर और बांध रिमॉडलिंग के निर्माण कार्य में उपयोग कर रहा है. अब तक सैकड़ों ट्रिप मुरम हाइवा से परिवहन किया जा चुका है.

ओवरलोड हाईवा के चलते सीसी रोड टूटने के कगार पर

मुरम परिवहन के कारण गांव में बनी सीसीरोड भी खराब हो गई है. भारी भरकम वाहन चलाने से रोड टूटने की कगार पर है. ठेकेदार मनमाने तरीके से जहां-तहां बांध के अंदर मुरम और मिट्टी का खुदाई कर बांध का स्वरूप बिगाड़ रहे हैं. मामले की शिकायत मिलने पर खनिज अधिकारी मृदुल गुहा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. मुरम परिवहन में लगे हाइवा मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details