गरियाबंद: जिले के छुरा ब्लॉक के सांकरा गांव में अवैध खनन माफियाओं का कारोबार खूब फल फूल रहा है. गांव के कोटवार घनाराम को जीवनयापन के लिए शासन से मिली भूमि पर अवैध मुरम खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई होते नहीं दिख रही है.
गरियाबंद: नियमों को ताक पर रख चला रहा अवैध खनन, प्रशासन ने भी मूंदी आंखें
गांव के कोटवार को जीवनयापन के लिए शासन से मिली भूमि पर अवैध मुरम खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है.
धड़ल्ले से चल रहा अवैध उत्खनन का काम
मामला सांकरा गांव का है जहां नियम कायदे को ताक में रख कर अवैध मुरम उत्खनन और परिवहन का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है. बता दें कि गांव के कोटवार घनाराम को शासन की ओर जीवनयापन के लिए जमीन मिली थी. कोटवार ने ठेकेदार से मिलीभगत कर पंचायत में आवेदन लगा कर मुरम खनन की अनुमति मांगी. पंचायत के उपसरपंच ने भी नियम कायदे को ताक में रख एक निजी कंपनी को मुरम खोदाई करने की अनुमति दे दी.
जुर्म साबित होने पर कि जाएगी कड़ी कार्रवाई
आवेदन का आड़ लेकर सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार धड़ल्ले से रात दिन चैनमाउंटें से मुरम खनन कर रहा है, मामले में गरियाबंद SDM बी.आर. साहू का कहना है कि कोटवार इस तरह शासन से दी गई भूमि को मुरम खनन के लिए नहीं दे सकता. जांच में जुर्म साबित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिले के खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव को जब खनन संबंधित जानकारी के लिए कॉल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.