छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: बेटे की बेरोजगारी को लेकर हुए विवाद में पति ने ले ली पत्नी की जान

गरियाबंद जिले में हुई महिला की हत्या के केस में पुलिस ने खुलासा किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पति ने पत्नी की चरित्र में शक और बेटे के बेरोजगार रहने के कारण उसकी टंगिया मारकर हत्या कर दी थी और खुद भी कीटनाशक पी लिया था.

Rajim police station
राजिम थाना पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jul 31, 2020, 8:50 PM IST

गरियाबंद: जिले की राजिम पुलिस ने बीती रात ग्राम कुरुसकेरा में हुई महिला की हत्य का खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही निकला. पुलिस ने हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच के घरेलू विवाद को बताया है.

राजिम थाना प्रभारी आरके साहू ने बताया कि बीती रात जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कुरुसकेरा में हुई घटना की फोन पर जानकारी दी. जिसके बाद वे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और केस की जांच शुरू की.

बेटे के बेरोजगार होने के कारण होता था विवाद

थाना प्रभारी आरके साहू ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि नुमन तारक और उसकी पत्नी के बीच बेटे के निठल्लेपन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. इसके अलावा नुमन को पत्नी के चरित्र पर भी शक था.

गुस्से में धारदार हथियार के किए कई वार

इन्ही दोनों वजहों से उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था. बीती रात भी इन्ही बातों को लेकर दोनों के बीच तकरार हुई था. उन्होंने आगे बताया कि विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि नुमन गुस्से पर काबू नहीं रख सका और उसने पत्नी पर टंगिया से वार कर दिया.

पत्नी की हत्या के बाद पिया कीटनाशक

पहले दो वार से तो महिला बच गई. लेकिन उसके बाद लुमन ने उसके सिर पर लगातार दो वार और किए, जिससे महिला की मौत हो गई. पत्नी की हत्या करने के बाद नुमन ने खुद कीटनाशक पी लिया. पुलिस ने बेहोशी की हालत में नुमन को रात में ही राजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताया है.

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद की जाएगी कार्रवाई

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आरोपी नुमन का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं प्रेमिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आरोपी नुमन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details