गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक शख्स ने तलवार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी के मुतबिक, उसकी पत्नी एक साल पहले पड़ोसी मानचंद के साथ गांव से भाग गई थी और 4 दिन पहले ही गांव में लौटी थी. जिसके बाद उसके पति से यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने रविवार को बीच सड़क पर तलवार से वार अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी भाग निकला. हालांकि पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला राजिम थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद जिले के कुरुसकेरा निवासी गायत्री की हत्या उसके पति मनोज तारक ने की है. गायत्री तीन बच्चों को पति मनोज के पास छोड़कर सालभर पहले पड़ोसी मानसचंद के साथ फरार हो गई थी. वह 4 दिन पहले ही गांव लौटी थी. वह मानसचंद की पत्नी बनकर उसके घर रह रही थी. मनोज को ये बात बर्दाश्त नहीं हुई और उसने तलवार से अपनी पत्नी पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.