गरियाबंद:पंडरीपानी गांव में पति ने आपसी विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाया लिया. घटना की सूचना देने गांव के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच पति पुलिस के पास पहुंचे हैं. पूर्व सरपंच का कहना है कि पति-पत्नी पहले भी कई बार विवाद कर चुके थे, जिस पर उन्हें गांव वालों ने समझाया था, लेकिन मंगलवार को जब विवाद हुआ तो गांव के ज्यादातर लोग खेती किसानी के काम में गए हुए थे तब पति ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया.
पढ़ें- केशकाल: युवक के इलाज के लिए डॉक्टर ने मांगे 2 हजार रुपए, हालत खराब होता देख किया रेफर, मरीज की मौत
गरियाबंद: आपसी विवाद के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, फिर की खुदखुशी - gariyaband crime news
गरियाबंद के पंडरीपानी गांव में पति ने आपसी विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाया लिया. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पूर्व सरपंच जगन्नाथ सोरी और वर्तमान सरपंच के पति झम्मन लाल ध्रुव और ग्रामीण देवलाल सोरी ने पुलिस के पास पहुंच कर जानकारी दी कि गांव के देव दयाल सोरी और उसके पत्नी राजकुमारी सोरी की लाश मिली है. पत्नी की लाश गांव में घर में है और पति की लाश गांव के नजदीक एक पेड़ पर फांसी पर लटकी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी में पहले भी झगड़ा हुआ करता था. लेकिन मंगलवार को पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाया लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.