छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में रिश्ते हुए कलंकित, दहेज ना देने पर पति ने करवाया भाई से पत्नी का रेप - सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र

gariyaband crime news : गरियाबंद में दहेज के लोभी पति ने अपनी ही पत्नी का दुष्कर्म करवाया. ये घटना और किसी ने नहीं बल्कि आरोपी के भाई ने अंजाम दी. बताया जा रहा है कि पीड़िता से पति दहेज की मांग करता था. लेकिन दहेज ना देने पर आरोपी ने ना सिर्फ दूसरी शादी की.बल्कि अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर अपने भाई से पत्नी का रेप करवाया.

दहेज ना देने पर पति ने करवाया भाई से पत्नी का रेप
दहेज ना देने पर पति ने करवाया भाई से पत्नी का रेप

By

Published : Oct 22, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 5:12 PM IST

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है.शादी के बाद पति दहेज मांगता रहा. दहेज नहीं मिलने पर शादी के 3 माह के भीतर ही पति ने दूसरी शादी कर ली. दूसरी पत्नी और पति ने मिलकर इसके बाद पहली पत्नी के हाथ पैर पकड़े और पति के छोटे भाई ने अपनी ही भाभी का बलात्कार कर दिया. मामला बेहद संगीन और चौंकाने वाला है. गरियाबंद पुलिस ने इस अपराध को गंभीरता से लेते हुए पति छोटे भाई और दूसरी पत्नी तीनों को गिरफ्तार किया (husband got wife raped by his brother) हैं.

कहां का है मामला :घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र (City Kotwali police station area) से 10 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव की है. जहां एक महिला ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई तो थाना प्रभारी का भी दिल पसीज गया. महिला ने बताया कि तीन माह पहले जुलाई 2022 में उसकी शादी एक युवक से हुई थी. पति दहेज मांगता था और दहेज उसके परिवार वाले दे नहीं पा रहे थे. शादी के डेढ़ माह बाद ही पति ने एक अन्य महिला से शादी करने के बाद कई बार मारपीट भी की.लेकिन दशहरे से एक दिन पहले पति ने हदें पार कर दी.

ये भी पढ़ें- गरियाबंद में कलेक्टर रानू साहू के घर ईडी की दबिश

छोटे भाई से करवाया पत्नी का रेप :पति और दूसरी पत्नी दोनों ने मारपीट करते हुए पीड़िता का हाथ पकड़ा और पति के छोटे भाई ने महिला का रेप किया.जिसकी शिकायत के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और बलात्कार की धाराएं लगाई हैं.

Last Updated : Oct 22, 2022, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details