कोंडागांव:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे केशकाल में लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर ताली, थाली और घंटियां बजाकर आपातकालीन सेवाकर्मियों का अभिवादन किया.
थाली-घंटियां बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ने वालों का अभिवादन - केशकाम में कोरोना का प्रभाव
केशकाल में लोगों ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे घर के बाहार आ गए. लोगों ने शंख, थाली, घंटी और ढोल बजाकर स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस सहित आपातकालीन सेवाओं में लगे कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनका अभिवादन किया.
थाली-घंटियां बजा कर किया अभिवादन
पढें- कोंडागांव: जनता कर्फ्यू में नहीं लगा साप्ताहिक बाजार, लोगों का मिला समर्थन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई. सभी देशवासियों से शाम 5 बजे अपने-अपने घर के सामने निकलकर कोरोना के लिए अपनी सेवा दे रहे डॉक्टरों, नर्सों, जवानों आदि का ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकर अभिवादन करने का अनुरोध किया था.