गरियाबंद:जिले केप्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू गरियाबंद के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिले के आधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है. सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. बैठक के दौरान गृहमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अधिकारियों को अपने कार्य की संस्कृति में बदलाव लाने की जरूरत है. बैठक में गृहमंत्री के साथ अमितेश शुक्ला, कलेक्टर छतर सिंह डेहरे, SP भोज राम पटेल भी मौजूद थे.
प्रभारी मंत्री के जिले में पहुंचने के बाद नगर पालिका परिषद ने उनसे शहरी क्षेत्र की समस्याएं दूर करने और कई विकास कार्यों की मांग भी रखी है. जिसके लिए गृहमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने जनता के लिए होने वाले सारे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं. मंत्री ने निर्माण एजेंसियों को पुल पुलिया के निर्माण को प्राथमिकता देने के लिए कहा है. इसके अलावा वन विभाग को फलदार पौधे लगाने के लिए निर्देश दिए हैं.
गृहमंत्री ने मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट
गृहमंत्री ने जिले के विकास के लिए पूरा प्रयास किया जाने की बात कही है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि रायपुर में गरियाबंद से जुड़ी समस्याओं को लेकर कई लोग मुझसे मिलते थे. उन सभी के कागज यहां अधिकारी को भेजे जाते थे. अलग-अलग विभाग के लगभग 120 पेज की एक रिपोर्ट उन्होंने अधिकरियों को दी है उन्होंने इस पर हुए कार्यों की जानकारी मांगी है. अगली बैठक के दौरान इस पर विस्तार से चर्चा होगी.