गरियाबंद: जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम द्वारतरा में हरेली तिहार के अवसर पर प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मंत्री साहू ने परंपरागत हरेली तिहार के अवसर पर कृषि औजारों की पूजा-अर्चना कर किसानों के समृद्धि की कामना की और सभी को हरेली त्योहार की शुभकामनाएं दी.
इसके साथ ही जिले के 24 गौठानों में भी योजना की शुरुआत हो गई है. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह मंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम द्वारतरा के पशुपालक किसान संतोष ध्रुव से 18 किलो गोबर 2 रुपये की दर से खरीद योजना का शुभारंभ किया. मंत्री साहू ने हरियाली त्योहार की बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐसी योजना है, जिससे किसानों का आय तो बढ़ेगा ही साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यता को भी पुनर्जीवित करने का अवसर मिलेगा.
मूल संस्कृति को धरातल में उतारा जा रहा
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि एक योजना से ही पूरे गांव को रोजगार मिल सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति और परंपरा को योजनाओं के माध्यम से धरातल में उतारा जा रहा है. नरवा-गरुवा-घुरवा-बाड़ी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है. इसी तरह 'गोधन न्याय योजना' से भी किसान और पशुपालकों के आय में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि राज्य की संस्कृति इन्हीं योजनाओं पर केंद्रित है.
कोरोना वायरस से बचाव की अपील
मंत्री साहू ने शासन की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सिंचाई और पेयजल के लिए भी आने वाले समय में बड़ी योजना बनाई जाएई. उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने और अपने हाथों को नियमित साफ करने के लिए लोगों से आग्रह भी किया.
आम आदमी के आय का बहुत बड़ा माध्यम बनेगा