छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: मूसलाधार बारिश से लोगों के खिले चहरे, गली-मोहल्लों में भरा पानी - छत्तीसगढ़ मानसून

गरियाबंद में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे गली-मोहल्लों में पानी भरने से लोगों को परेशानी भी हो रही है.

heavy rainfall in gariyaband
गरियाबंद में मूसलाधार बारिश

By

Published : Jul 10, 2020, 1:10 PM IST

गरियाबंद:जिले में मूसलाधार बारिश से जहां तापमान में तोड़ी गिरावट आई है, वहीं किसानों के चहरे भी खिल गए हैं, लेकिन गली-मोहल्लों में पानी भरने से लोगों को परेशानी भी हो रही है.

मानसून शुरू होते ही बीते 10-15 दिनों से गरियाबंद इलाके में बारिश नहीं हो रही थी, जिसे लेकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें छा गई थी. बारिश नहीं होने से किसान काफी परेशान थे, लेकिन शुक्रवार 10 जुलाई को बीते एक से डेढ़ घंटे से इलाके में हो रही तेज मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे.

सुबह से हो रही बारिश

मूसलाधार बारिश से हुई परेशानी

लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मूसलाधार बारिश के चलते कई गली-मोहल्लों में पानी भर गया है.

पढ़ें- WEATHER UPDATE: राजधानी रायपुर का चढ़ा पारा


नदी और तलाब का भी जलस्तर बढ़ा

बता दें कि सूरजपुर में भी जोरदार बारिश हुई, जिससे छोटे पुल-पुलिया उफान पर हैं. जिससे वहां रह रहे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इसके साथ ही ग्रामीणों का शहर से संपर्क टूट चुका है. पिछले दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण पुल-पुलिया सहित नदी और तलाब का भी जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण छोटे पुल-पुलिया के ऊपर 4 से 5 फीट पानी भरा है. इसके कारण आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

गरियाबंद में मूसलाधार बारिश

अन्य इलाकों में बढ़ा तापमान

वहीं छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. इसके साथ ही राजधानी रायपुर का भी पारा चढ़ गया है, हालांकि राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details