छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gariaband Rain गरियाबंद में भारी बारिश, 4 पर गिरी बिजली

rain in chhattisgarh गरियाबंद में भारी बारिश और आंधी तूफान से 100 से ज्यादा गांवों में ब्लैक आउट हो गया है. बिजली गिरने से 4 लोग झुलस गए हैं. Gariaband lightning strike and thunderstorm

gariaband rain
गरियाबंद में भारी बारिश

By

Published : Apr 24, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 9:14 PM IST

गरियाबंद:छत्तीसगढ़मौसम विभाग की गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी के बाद गरियाबंद जिले में मूसलाधार बारिश हुई. तेज आंधी तूफान के साथ हुई भारी बारिश से कई जगहों पर पेड़ गिर गए. भारी बारिश से जिला मुख्यालय समेत 100 से ज्यादा गांवों में ब्लैक आउट की भी सूचना है. भिलाई गांव में 4 लोग बिजली गिरने से झुलस गए हैं. घायलों में तीन बच्चे और एक महिला है. सभी आंधी तूफान के बाद आम के पेड़ के नीचे गिरे आम बीन रहे थे. इसी दौरान गरज के साथ उनपर बिजली गिर गई. तीन का इलाज गरियाबंद में चल रहा है. 1 बच्चे की हालत गंभीर है. जिसे रायपुर रेफर किया गया है.

आंधी तूफान के साथ बारिश से फसलों को नुकसान:नौतपा के पहले मौसम में हुए इस उलटफेर को लेकर जानकारों का कहना है कि इससे आम की फसल को नुकसान होगा. साथ ही खेतों में खड़ी फसल की बालियां के झड़ने से धान के किसानों को भी नुकसान होगा.

धमतरी में पेड़ गिरने से 2 की मौत: धमतरी के सांकरा में आंधी तूफान से आम का पेड़ गिरने से पति पत्नी की दबकर मौत हो गई है. मिली जानकारी अनुसार सांकरा के साप्ताहिक बाजार में चना मुर्रा बेचने देवलाल निषाद पत्नी ईश्वरी निषाद दोनों पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. इसी दौरान अचानक तेज हवा और बारिश होने लगी. इससे आम का पेड़ उनपर गिर गया. काफी मशक्कत के बाद पति पत्नी को बाहर निकाला गया. गरी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.

Storm in Dantewada दंतेवाड़ा में आंधी तूफान से कई घरों को नुकसान

दंतेवाड़ा में आंधी तूफान और बारिश का कहर: दंतेवाड़ा जिले में बीती रात हुई बारिश और आंधी तूफान से काफी नुकसान हुआ. कुआकोंडा ब्लॉक में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. टीकनपाल, गोंगपाल, पालनार , फुलपाड़ कूटेपाल सहित दर्जनों गांव में सैकड़ों मकानों को क्षति पहुंची है. पेड़ गिरने से कई घर टूट गए. कई जगह बिजली के खंभों पर पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई कई घंटों तक बंद रही.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवात के कारण कई इलाकों में रुक रुककर बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट आई है. गर्मी से लोगों को राहत मिली है. लेकिन आंधी तूफान के साथ बारिश होने के कारण नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.

Last Updated : Apr 24, 2023, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details