गरियाबंद:छत्तीसगढ़मौसम विभाग की गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी के बाद गरियाबंद जिले में मूसलाधार बारिश हुई. तेज आंधी तूफान के साथ हुई भारी बारिश से कई जगहों पर पेड़ गिर गए. भारी बारिश से जिला मुख्यालय समेत 100 से ज्यादा गांवों में ब्लैक आउट की भी सूचना है. भिलाई गांव में 4 लोग बिजली गिरने से झुलस गए हैं. घायलों में तीन बच्चे और एक महिला है. सभी आंधी तूफान के बाद आम के पेड़ के नीचे गिरे आम बीन रहे थे. इसी दौरान गरज के साथ उनपर बिजली गिर गई. तीन का इलाज गरियाबंद में चल रहा है. 1 बच्चे की हालत गंभीर है. जिसे रायपुर रेफर किया गया है.
आंधी तूफान के साथ बारिश से फसलों को नुकसान:नौतपा के पहले मौसम में हुए इस उलटफेर को लेकर जानकारों का कहना है कि इससे आम की फसल को नुकसान होगा. साथ ही खेतों में खड़ी फसल की बालियां के झड़ने से धान के किसानों को भी नुकसान होगा.
धमतरी में पेड़ गिरने से 2 की मौत: धमतरी के सांकरा में आंधी तूफान से आम का पेड़ गिरने से पति पत्नी की दबकर मौत हो गई है. मिली जानकारी अनुसार सांकरा के साप्ताहिक बाजार में चना मुर्रा बेचने देवलाल निषाद पत्नी ईश्वरी निषाद दोनों पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. इसी दौरान अचानक तेज हवा और बारिश होने लगी. इससे आम का पेड़ उनपर गिर गया. काफी मशक्कत के बाद पति पत्नी को बाहर निकाला गया. गरी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.