दुर्ग/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. कहीं आकाशीय बिजली कहर बनकर लोगों पर गिर रही है. तो कई इलाके बारिश से जलमग्न हो गए हैं. जिसकी वजह से यातायात बाधित हो रहा है. दुर्ग में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण भिलाई के सुपेला स्थित प्रियदर्शिनी परिसर वाले अंडरब्रिज में पानी भर गया है. इधर, राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं.
प्रियदर्शिनी परिसर वाले अंडरब्रिज में भरा पानी: भिलाई के सुपेला स्थित प्रियदर्शिनी परिसर वाले अंडरब्रिज में पानी भर गया है. यहां पर स्टॉपर लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई है. सुबह से ही लोग अंडरब्रिज तक पहुंच कर लौट रहे हैं. बता दें कि सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं नेहरू नगर अंडरब्रिज से आवागमन चौक पर सौंदर्यीकरण का काम रोक दिया गया है. चंद्रा-मौर्या वाला अंडरब्रिज हल्के बारिश में ही साथ देना बंद कर देता है. इन हालात में पटरी पार करने के लिए नेहरू नगर ओवर ब्रिज ही विकल्प बचा है.