बिंद्रानवागढ़/मैनपुर: एक तरफ लोग कोरोना वायरस की माहमारी से लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ सुदूर इलाकों में लोगों तक राष्ट्रीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन और स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए पूरे जिले का स्वास्थ्य अमला मुस्तैदी से काम कर रहा है. बीते दिनों मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम ताराझर कुरूवा की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें गर्भवती माता और बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है. इस गांव तक पहुंचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को नदी, जंगल और तेज बारिश का सामना करना पड़ा.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम उंडापारा में बरसते पानी में पथरीले बहते नाले को पार कर शिशु संरक्षण माह के तहत माता और बच्चों को टीकाकरण किया. साथ ही 9 माह से 5 वर्ष तक के 29 बच्चों को विटामिन का सिरप पिलाया गया. वहीं 6 माह से 5 वर्ष तक के 32 बच्चों को आयरन का सिरप पिलाया गया.