गरियाबंद:गरियाबंद के टेका गांव में एक इंजीनियर की शादी सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल इंजीनियर दूल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर बुधवार को शादी के लिए निकला था. इस बारात में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को देख हर कोई इसकी सराहना कर रहा है. इस शादी में स्थानीय नेता भी शामिल हुए. सभी ने पुरानी परम्परा में निकली इस बारात की सराहना की.
बैलगाड़ी में बारात:टेका गांव के इंजीनियर उमाकांत साहू की बारात में कुल दर्जन भर बैलगाड़ी का इंतजाम था. ये बारात कपसीडीही के लिए निकली थी. इंजीनियर उमाकांत कांग्रेस जिला अध्यक्ष भाव सिंग साहू का बेटा है. इस बारात में बराती बन कर महासमुंद सांसद चुन्नी साहू भी पहुंचे.
दूल्हे ने क्या कहा: इस यूनिक बारात को लेकर दूल्हे उमाकांत साहू ने कहा कि बैलगाड़ी पर बारात की हमारी पुरानी परम्परा है. इसमें फिजूल खर्च नहीं होता है. परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाना ही हमारा उद्देश्य है.