गरियाबंद: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किडनी की बीमारी से पीड़ित गांव सुपेबेड़ा पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की. राज्यपाल ने पीड़ित परिवारों का दर्द जाना और मुफ्त इलाज, दवाइयां मुहैया कराने जाने का वादा किया. राज्यपाल ने कहा कि सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि गांववालों को राहत मिले, इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे.
राज्यपाल ने ये भी कहा कि ये परेशानी 10 से 15 साल पुरानी है लेकिन इसका हल निकाला जाएगा. उन्होंने लोगों को सरकार की तरफ से आश्वस्त किया है कि वे अपना वादा पूरा करेंगे. राज्यपाल ने कहा कि टीवी चैनलों और अखबारों में यहां का हाल देखकर उन्हें काफी पीड़ा हुई थी इसलिए वे हाल जानने आ गई हैं.
राज्यपाल की बड़ी बातें-
- इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कुछ साल पहले हीरा खदान में ब्लास्ट हुआ था. ये भी संभावना है कि उसकी वजह से यहां के लोग इन बीमारियों की गिरफ्त में हों.
- उन्होंने ये भी कहा कि यहां पानी में भी हैवी मेटल पाए गए हैं, इसे भी दूर करने की कोशिश की जाएगी.
- राज्यपाल ने कहा कि, 'मैं यह भी प्रयास करूंगी कि दिल्ली से एक विशेष जांच टीम पहुंचे और यहां की समस्याओं को देखते हुए इसे हल करने का प्रयास करें,'
राज्यपालल ने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चित रूप से धन्यवाद के पात्र हैं, जो लगातार इस क्षेत्र पर विशेष निगाह रखे हुए हैं और वे लगातार मीटिंग करके अधिकारियों और मंत्रियों को निर्देशित कर रहे हैं कि सुपेबेड़ा की समस्या को दूर किया जाए. राज्यपाल ने सभी को समस्या के निराकरण का भरोसा दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी बातें-
राज्यपाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी पहुंचे थे. उन्होंने आश्वासन दिया कि यहां की परेशानी वही देखेंगे. उन्होंने दो महत्वपूर्ण बातें कहीं कि बेनत नाला पर लगभग 14 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा. तेल नदी से पानी पीने के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा दिया जाएगा.
सुपेबेड़ा में स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ किया जाएगा और डाक्टरों की नियुक्ति होगी. साथ ही शुद्ध पेयजल के लिए सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी.
पढ़ें :रायपुर में होगा सुपेबेड़ा के मरीजों का इलाज, मुफ्त में मिलेगी दवाई