छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भावुक ग्रामीण, रोती महिलाएं, राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री को पाकर सिसक पड़ा सुपेबेड़ा - गरियाबंद

राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किडनी की बीमारी से पीड़ित गांव सुपेबेड़ा पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की

राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सुपेबेड़ा के ग्रामीणों से मुलाकात की

By

Published : Oct 22, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 10:16 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किडनी की बीमारी से पीड़ित गांव सुपेबेड़ा पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की. राज्यपाल ने पीड़ित परिवारों का दर्द जाना और मुफ्त इलाज, दवाइयां मुहैया कराने जाने का वादा किया. राज्यपाल ने कहा कि सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि गांववालों को राहत मिले, इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे.

राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री को पाकर सिसक पड़ा सुपेबेड़ा

राज्यपाल ने ये भी कहा कि ये परेशानी 10 से 15 साल पुरानी है लेकिन इसका हल निकाला जाएगा. उन्होंने लोगों को सरकार की तरफ से आश्वस्त किया है कि वे अपना वादा पूरा करेंगे. राज्यपाल ने कहा कि टीवी चैनलों और अखबारों में यहां का हाल देखकर उन्हें काफी पीड़ा हुई थी इसलिए वे हाल जानने आ गई हैं.

राज्यपाल की बड़ी बातें-

  • इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कुछ साल पहले हीरा खदान में ब्लास्ट हुआ था. ये भी संभावना है कि उसकी वजह से यहां के लोग इन बीमारियों की गिरफ्त में हों.
  • उन्होंने ये भी कहा कि यहां पानी में भी हैवी मेटल पाए गए हैं, इसे भी दूर करने की कोशिश की जाएगी.
  • राज्यपाल ने कहा कि, 'मैं यह भी प्रयास करूंगी कि दिल्ली से एक विशेष जांच टीम पहुंचे और यहां की समस्याओं को देखते हुए इसे हल करने का प्रयास करें,'

राज्यपालल ने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चित रूप से धन्यवाद के पात्र हैं, जो लगातार इस क्षेत्र पर विशेष निगाह रखे हुए हैं और वे लगातार मीटिंग करके अधिकारियों और मंत्रियों को निर्देशित कर रहे हैं कि सुपेबेड़ा की समस्या को दूर किया जाए. राज्यपाल ने सभी को समस्या के निराकरण का भरोसा दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी बातें-

राज्यपाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी पहुंचे थे. उन्होंने आश्वासन दिया कि यहां की परेशानी वही देखेंगे. उन्होंने दो महत्वपूर्ण बातें कहीं कि बेनत नाला पर लगभग 14 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा. तेल नदी से पानी पीने के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा दिया जाएगा.
सुपेबेड़ा में स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ किया जाएगा और डाक्टरों की नियुक्ति होगी. साथ ही शुद्ध पेयजल के लिए सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी.

पढ़ें :रायपुर में होगा सुपेबेड़ा के मरीजों का इलाज, मुफ्त में मिलेगी दवाई

दो महिलाओं को मिली नौकरी

इसके साथ ही इस अवसर पर यहां पीड़ित महिलाओं में दो ऐसी भी थीं, जिनके पति की मौत किडनी की बीमारी से हो गई थी. तत्काल दैनिक वेतन भोगी के रूप में उनकी नियुक्ति की गई.
इस मौके पर एक विधवा महिला ने अपनी फरियाद सुनाते हुए कहा कि किडनी की बीमारी से उसके पति की मौत हो गई है. महिला ने कहा कि उसके पास अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए कोई साधन नहीं है इसलिए उसे इच्छामृत्यु दे दी जाए. जिस पर तत्काल स्वास्थ्य मंत्री एवं राज्यपाल ने दैनिक वेतन भोगी के रूप में उन्हें नौकरी प्रदान करने की बात कही और बताया कि उसे 8500 रुपए वेतन मिलेगा.
साथ ही इस अवसर पर 132kv के माध्यम से लाइट पहुंचाने की भी जल्द से जल्द व्यवस्था करने की बात कही गई है.

इस दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र में किए गए कामों की जानकारी विस्तार से दी, जिस पर राज्यपाल ने आम लोगों से पूछा कि यह सुविधाएं उन्हें मिल रही हैं अथवा नहीं. इस पर कुछ लोगों ने समर्थन भी किया.

ग्रामीण ने सिस्टम पर उठाए सवाल

इस अवसर पर एक ग्रामीण त्रिलोचन सोमानी ने कहा कि हम सब सरकार के सिस्टम के मारे हैं, तभी हमारे 71 लोगों की मौतें हुई हैं. ग्रामीण ने कहा कि सिस्टम इतना लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना है कि हमारे लंबे समय से मांग करने के बाद भी हमें देखने वाला कोई नहीं था. हम रायपुर जाते हैं अस्पताल में तो हमारा पूछने वाला कोई नहीं होता. हम वहां परेशान होते हैं, दवाइयां भी खरीद कर खाना पड़ता है.12 घंटे यहां हम लोग काम करते हैं, वहां जाकर के जो स्थितियां बनती हैं उससे हम काफी दुखी हैं .

ग्रामीण ने कहा कि हम मेकाहारा अस्पताल नहीं जाना चाहते, वहां अस्पताल में कहा जाता है कि बाहर से इलाज दवा पानी लाना पड़ेगा. यह एक अच्छी बात नहीं है. यहां मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और हमें मेकाहारा अस्पताल पर भरोसा नहीं है. हमें दवा भी खरीद कर खाना पड़ता है. रोजी रोटी हम कहां से चलाएं. बीमारी से निपटें या फिर रोजी-रोटी में पैसा लगाएं.

राज्यपाल ने सभी को स्थितियां सुधारने का भरोसा दिया है.

Last Updated : Oct 23, 2019, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details