छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ ने मुझे और मैंने छत्तीसगढ़ को किया आत्मसात: अनुसुइया उइके - राजिम माघी पुन्नी मेला 2021

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राजिम में संत समागम कार्यक्रम का शुभारंभ किया. राज्यपाल ने भगवान राजीवलोचन और महानदी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की.

Governor Anusuiya Uike
राज्यपाल अनुसुया उइके

By

Published : Mar 7, 2021, 2:54 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके राजिम पहुंची. जहां उन्होंने माघी पुन्नी मेला के अवसर पर आयोजित संत समागम मेले का शुभारंभ किया. राज्यपाल ने भगवान राजीवलोचन और महानदी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू , राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, संत श्री विचार साहेब, सिद्धेश्वरानंद जी महाराज मौजूद रहे.

राजिम में संत समागम कार्यक्रम में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके

कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने मुझे और मैंने छत्तीसगढ़ को आत्मसात कर लिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पवित्र नगरी राजिम में आयोजित माघी पुन्नी मेला में आकर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है. धर्म, आस्था और संस्कृति के इस संगम में देश भर से आए साधु-संतों, श्रद्धालुओं का मैं हार्दिक अभिनंदन करती हूं.

अंतागढ़: टेमरूपानी देव जात्रा में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके

प्राचीन परंपराओं से जुड़े

राज्यपाल ने कहा कि​राजिम में महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों का त्रिवेणी संगम है, जो हमे प्राचीन परंपराओं से जोड़े रखते हैं. नई पीढ़ी को उसका ज्ञान भी कराते हैं. राजिम देश में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजिम माघी पुन्नी मेला जैसे आयोजन पर्यटकों को अद्भुत अनुभव देने और आकर्षित करने में सक्षम हैं. पर्यटन की दृष्टि से ये देश के एक अच्छे केंद्र के रूप में उभर सकता है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे प्रयासों को बढ़ाने की जरूरत है, जिससे छत्तीसगढ़ पर्यटन मानचित्र में और प्रभावी स्थान पा सके. साथ ही पर्यटकों की संख्या बढ़ाई जा सके.

कला, संस्कृति और साहित्य से आने वाली पीढ़ी को जोड़ें: राज्यापाल

राज्यपाल ने कहा कि हमें हमारी संस्कृति को सहेजने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी कला, साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करने की जरूरत है. हमें अपनी कला संस्कृति और साहित्य को आने वाली पीढ़ी जोड़े रखने की कोशिश करनी चाहिए.

बालोद: पाटेश्वर धाम माघी पूर्णिमा महोत्सव में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने की शिरकत

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

राज्यपाल ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने नदियों, सरोवरों और वृक्षों की महत्ता और उनके संरक्षण पर विशेष बल दिया. अब ये हमारा काम है कि हम अपने पुरखों के दिखाए रास्ते पर चले. अपने आस-पास के वातावरण को साफ और प्रदूषण मुक्त बनाए. पौधे लगाएं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें. राज्यपाल ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है.

मेले को अच्छा बनाने के लिए प्रयासरत है सरकार: ताम्रध्वज साहू
धर्मस्व और जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हम मेले को लगातार अच्छा बनाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि यहां स्थानीय पुरोहितों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ आरती की है. हमारी सरकार ने स्थानीय लोगों को ही ध्यान में रखकर मेला के स्वरूप को बदला है. उन्होने कहा कि हमने श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा है.

राज्यपाल अनुसुइया उइके आज राजिम में संत समागम का करेंगी शुभारंभ

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष पुष्पा साहू, कलेक्टरनिलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल, अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details