गरियाबंद:जिले के सरकारी दफ्तरों में सैनिटाइजिंग का काम जोरों पर जारी है. कार्यालय प्रमुख खुद खड़े रहकर सैनिटाइजिंग करवाते नजर आ रहे हैं, ताकि हर तरफ केमिकल का छिड़काव सही ढंग से हो. जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके. केमिकल के घोल से कार्यालयों के अंदर बाहर समेत कई सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करने का कार्य जारी है.
जिला कलेक्ट्रेट में नगरपालिका के 6 मजदूर स्पेयर लेकर उससे लिक्विड केमिकल का छिड़काव कर रहे हैं. जिला कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर और बाहर छिड़काव किया गया. अधिकारियों का कहना है कि बड़ी संख्या मजदूर बाहर से गरियाबंद आने वाले हैं. ऐसे में सैनिटाइजिंग कार्य का महत्व आने वाले दिनों में और बढ़ेगा. वहीं जिला कलेक्ट्रेट के बाहर केमिकल का छिड़काव करते हुए मजदूर ने बताया कि नगर पालिका ने उन्हें इस काम में लगाया गया है. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट के बाद कई अन्य सरकारी कार्यालयों में भी इसी तरह सैनिटाइजिंग अभियान चलाया जाएगा.