छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद की जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष का कोरोना से निधन - गरियाबंद कांग्रेस नेता का निधन

गरियाबंद की जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर का कोरोना से निधन हो गया है. कुछ दिन पहले ही वे असम में कांग्रेस के लिए प्रचार कर गरियाबंद लौटी थी.

Mamta Rathore dies due to Corona
कांग्रेस नेता ममता राठौर

By

Published : Apr 6, 2021, 3:57 PM IST

गरियाबंद:जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ममता राठौर का कोरोना से निधन हो गया है. जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते वे असम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने गई हुई थी. जहां से लौटने के बाद वे घर पर ही थी. इस दौरान बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. कुछ देर बाद उनके निधन की सूचना आई. जांच करने पर वे कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई.

गरियाबंद में उनके निधन से शोक की लहर है. जिले के अन्य शहरों के भी वरिष्ठ जनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.ममता राठौर कांग्रेस से जुड़े कई पदों पर पदस्थ रही. वे राजिम विधायक अमितेश शुक्ला की काफी करीबी मानी जाती रही हैं. गरियाबंद में नगर पंचायत अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने गरीबों के लिए कई बड़े काम किए. वे गरियाबंद की जनता के लिए हमेशा समर्पित रही. उनके निधन पर कांग्रेस के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्यों में CG, इन 5 जिलों का हाल खराब

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह है. प्रदेश कोरोना संक्रमित नए मरीजों और मौत के आंकड़ों में देश के टॉप थ्री राज्यों में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुतबिक देश के 8 राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को जो कुल केस आए, उनमें 80.04 फीसदी मामले इन्हीं 8 स्टेट्स के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details