छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिस दिन शादी थी, उस दिन ड्यूटी पर SDOP, कहा- 'मेरा फर्ज था कि मैं सेवा दूं' - अधिकारी की कोरोना के कारण शादी कैंसिल

कोरोना महामारी के चलते कई शादियां रोक दी गई हैं. गरियाबंद के एसडीओपी संजय ध्रुव की भी शादी शुक्रवार को होनी थी, लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते यह शादी पोस्टपोन कर दी गई. इस समय सडीओपी संजय ध्रुव ड्यूटी पर तैनात होकर अपनी सेवा दे रहे हैं.

sanjay dhruw
एसडीओपी संजय ध्रुव

By

Published : Apr 3, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 3:39 PM IST

गरियाबंद: कोरोना के चलते पूरे देश में सन्नाटा पसरा है. लॉकडाउन के कारण कई समारोह स्थगित हो गए हैं. वहीं जिला मुख्यालय के एसडीओपी संजय ध्रुव की शुक्रवार को दुर्ग में शादी होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह शादी रोक दी गई है. लॉकडाउन के चलते दोनों परिवारों ने बैठक में आपसी सहमती से निर्णय लिया और कोरोना के खतरे को देखते हुए शादी पोस्टपोन कर दी.

एसडीओपी संजय ध्रुव ने कोरोना के चलते रोकी शादी

चंपारण के रहने वाले एसडीओपी संजय ध्रुव 3 साल से गरियाबंद जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनकी शादी दुर्ग में तय हुई थी. दोनों परिवारों ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थी. कार्ड भी बंट गए थे. शादी के लिए एसडीओपी ने उच्च अधिकारियों से छुट्टी ली और छुट्टी पर चले भी गए थे.

इसी दौरान कोरोनाा वायरस का प्रकोप फैला और शासन-प्रशासन ने लॉकडाउन कर दिया. जिसके बाद वर-वधू दोनों पक्ष के रिश्तेदारों ने फोन पर कॉन्फ्रेंस कॉल कर सबसे राय जानी और आखिर में शादी को कोरोना वायरस का खतरा खत्म होते तक के लिए पोस्टपोन कर दिया.

एसडीओपी ने कहा- काम पर समर्पित है मेरा ध्यान

खास बात यह कि शादी टल जाने का एसडीओपी संजय ध्रुव को जरा भी मलाल नहीं है. उनका कहना है कि 'ऐसे समय में गरियाबंद क्षेत्र को उनकी जरूरत थी और वे अपनी ड्यूटी करते हुए ज्यादा संतुष्ट हैं'. उन्होंने बताया कि शादी पोस्टपोन होते ही तत्काल उन्होंने छुट्टी भी कैंसिल करा दी और आज जब उनकी बारात जानी थी और शादी होनी थी, तो वह फिंगेश्वर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात रहे. उनका कहना है कि 'अपने कर्तव्य पर आज दिन भर मेरा ध्यान रहा, हां परिवार वाले जरूर इसे लेकर दुखी हैं मगर मेरा ध्यान समर्पित होकर काम पर रहा'.

Last Updated : Apr 3, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details