छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में अपराध पर लगाम लगाएगा 'सखी संगठन' - women empowerment

गरियाबंद में जुआरियों और शराबियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सखी संगठन बनाया है. इस टीम में पुलिस आम महिलाओं को जोड़ने का प्रयास कर रही है.

अपराध पर 'सखी संगठन' लगाएगा लगाम

By

Published : Oct 11, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 7:02 PM IST

गरियाबंद:राजिम थाने के सुरसाबांधा में 'महिला सशक्तिकरण पुलिस मित्र' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आसपास के गांवों से पुलिस सखी और महिला कमांडो भी पहुंची थी. दरअसल, गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे के नेतृत्व में गांव-गांव में पुलिस मित्र कार्यक्रम के तहत महिला कमांडो टीम का गठन किया जा रहा है.

अपराध पर 'सखी संगठन' लगाएगा लगाम

कार्यक्रम में हर उम्र की महिलाएं शामिल हो रही हैं. इसमें विभिन्न प्रकार के अपराधों के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया. महिलाओं को अपराध के बारे में जानकारी देते हुए ऐसे अपराधों से बचने के बारे में भी बताया गया. कार्यक्रम में 100 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया.

महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक
संगठन के बारे में एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि ये महिलाएं पुलिस के एक अंग के रूप में काम कर रही हैं. जिले में थाना प्रभारियों द्वारा जागरूक कर महिलाओं को इस संगठन से जोड़ा जा रहा है. महिलाओं के सहयोग से जिले में अपराध को रोकने और दूसरी महिलाओं को अवेयर करने का काम किया जा रहा है.

अपराधों में होगी कमी
पुलिस ने बताया कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराध जैसे घरेलू हिंसा, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना, शिक्षा, छेड़खानी, बलात्कार, मानव तस्करी, दहेज प्रताड़ना, टोनही प्रताड़ना और कन्या भ्रूण हत्या जैसी समाजिक कुरीतियों को इस संगठन के जरिये दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Oct 11, 2019, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details